चमोली के कर्णप्रयाग में भालू की दहशत है। बिशोना गांव में भालू के हमले में 27 बकरियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण बकरियां चुगाने जंगल गया था। घर लौटते समय भालू ने बकरियों पर हमला कर दिया। चरवाहे ने बामुश्किल भाग कर बचाई जान। मगर भालू के हमले में 27 बकरियों की जान चली गई। पीड़ित चरवाहे ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है चरवाहे का कहना है कि उसे करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।