Online Scam: जैसे जैसे हम इंसानों में ऑनलाइन शॉपिंग की आदत बढ़ रही है वैसे वैसे ठग लोगों से ठगी करने के नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं। गूगल में ऐसे ही एक कंपनी https://nutribytata.in ट्रेंड कर रही है जिस पर सामान बेहद ही सस्ते में देने का दावा किया जा रहा है। ये कंपनी खुद को Tata से (nutribytata) संबंधित बता रही है। जिसके होम पेज पर ही लिखा है कि By TATA, मतलब साफ है कि इन कंपनी का किसा ना किसी रूप में TATA से संबंध जरूर है।
इस कंपनी के द्वारा दिए गए ई मेल आईडी [email protected] पर हमने मेल कर इनकी जानकारी मांगी तो इस मेल आईडी पर भेजा गया ई मेल फेल हो गया। जैसा की नीचे है।
ग्राहकों को लुभाने के लिए बहुत ही सस्ते में सामान दिया जा रहा है, खासकर ड्राइ फ्रुट्स को काफी सस्ते में सेल किया जा रहा है। इसके लिए टाटा कंपनी का सहारा लिया गया है, क्योंकि टाटा कंपनी के हिंदुस्तान में एक अच्छी छवि है
इस वेसबाइट के फ्रॉड होने का शक इस लिये भी गहरा जाता है कि क्योंकि इनके द्वारा कोई भी प्रॉडक्टस कैश ऑन डिलीवरी नहीं दिया जा रहा है मतलब आपको कार्ड से ऑनलाइन पेयमेंट करना होगा। आप जानते होंगे कि ज्यादातर कंपनी कैश ऑन डिलीवरी ऑपशंस देती है। और खासकर अगर कोई नई कंपनी हो तो वो तो हर हाल में कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन जरू देकर चलती है क्योंकि नई कंपनी के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी होती नहीं है इसलिए कंपनी लोगों को भरोसा जीतने के लिए कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शंस जरूर रखती है। ऐसे में साफ प्रतीत हो रहा है कि ये वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है और इस पर कोई सामान मंगवाने की गलती ना करें।
इस वेबसाइट पर एक और फ्रॉड देखिए, वेबसाइट पर नीचे की तरफ वेबसाइट का नाम http://www.nutripremiums.in लिखा गया है, जबकि जब वेबसाइट का डोमेन https://nutribytata.in से है। मतलब लोगों को टाटा के नाम ले लुभाने के लिए टाटा का सहारा लिया गया है। नीचे देखिए।