CM Pushkar Dhami: देहरादून में भारतीय वन सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत हो गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस अधिवेशन में वन विभाग से जुड़े जरूरी विश्व एवं पर्यावरण से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड जैव विविधताओं वाला प्रदेश है, राज्य में वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि की दिशा में भी ध्यान दिए जाने, वनों के माध्यम से लोगों की आजीविका बढ़ाने, मानव एवं वन्यजीव संघर्ष को कम करने, वनाग्नि की घटनाओं को रोकने समेत वन पंचायतों को मजबूत बनाने की दिशा में भी मंथन किया।