Anil Baluni: सांसद अनिल बलूनी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान अनिल बलूनी ने देवप्रयाग में तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए नगर भ्रमण किया। सांसद अनिल बलूनी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की।
देवप्रयाग के संगम घाट पर गंगा आरती को और भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए स्थानीय पीडब्लूडी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल एक प्रस्ताव तैयार किया जाए।
साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए लिफ्ट या एक्सीलेरेटर की सुविधा शुरू करने की भी तैयारी है। जिसके लिए अनिल बलूनी ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने को कहा गया है।
स्थानीय नागरिकों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को वहां से प्रस्थापित करने की मांग को अनिल बलूनी के सामने रखा है। जिसे लेकर अनिल बलूनी ने अधिकारियों से बातचीत कर इसके समाधान का रास्ता निकालने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान अनिल बलूनी ने क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के साथ पौराणिक रघुनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किये
इसके साथ ही सांसद बलूनी ने ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक की। इस मीटिंग में तमाम विभागों के अधिकारी पहुंचे थे। मीटिंग में अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अनिल बलूनी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश है कि सभी विकास योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होकर धरातल पर उतरनी चाहिए। इस दौरान तहसील दिवस के अवसर पर बलूनी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं को भी सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।