Anil Baluni Karnataka: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान पार्टी की मीडिया सेल से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। अनिल बलूनी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कर्नाटक के आगामी चुनाव को लेकर बातचीत की। आपको बता दें अनिल बलूनी उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद भी हैं।
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में चुनाव की तारीख का एलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को नतीजे
निर्वाचन आयोग ने हालाही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का एलान किया था। कर्नाटक में मतदान की तारीख 10 मई रखी गई है, तो वहीं मतगणना की तारीख 13 मई तय हुई है। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा। आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है। (mountains journey)