Karnataka Election 2023: अनिल बलूनी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर की बैठक

Anil Baluni Karnataka: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान पार्टी की मीडिया सेल से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। अनिल बलूनी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कर्नाटक के आगामी चुनाव को लेकर बातचीत की। आपको बता दें अनिल बलूनी उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद भी हैं।

Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में चुनाव की तारीख का एलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को नतीजे

निर्वाचन आयोग ने हालाही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का एलान किया था। कर्नाटक में मतदान की तारीख 10 मई रखी गई है, तो वहीं मतगणना की तारीख 13 मई तय हुई है। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।

Karnataka Election 2023 Live:

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा। आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है। (mountains journey)

Next Post

Pushkar Dhami: दिल्ली में पीएम मोदी से हुई सीएम धामी की मुलाकात,चारधाम पर आने का न्योता

Mon Apr 3 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Pushkar Singh Dhami Meet Pm MODI: दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड से जुड़े जरूरी विषयों पर बातचीत हुई। इस अवसर पर सीएम […]

You May Like