Amarnath Helicopter Booking: श्रीनगर से ही हेलीकॉप्टर से करें अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा 2022 हेलीकॉप्टर सेवा

2 साल बाद शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। श्रद्धालुओं के लिए इस बार यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी। इस बार केंद्र के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को श्रीनगर से ही पंचतरणी तक हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध करवाने की तैयारी कर ली है। पहले ये सेवा पहलगाम और नीलग्रथ (बालटाल) से पंचतरणी तक उपलब्ध थी। पंचतरणी यात्रा का अंतिम पड़ाव माना जाता है और वहां से पवित्र गुफा करीब 6 किलोमीटर दूर है।

पवित्र गुफा की ओर जाने वाली पटरियों पर #AmarnathYatra के दबाव को कम करने के लिए MHA ने #SASB को #श्रीनगर से #पंचतरणी के लिए सीधे हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए कहा! नया मार्ग जोड़ा जा रहा है हवाई अड्डे के पास #बडगाम से पंचतरणी @nitishwarKumar@DCAnantnag@ShriSasb@manojsinha_

अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारी

कोरोना के कारण अमरनाथ दो साल बाद आयोजित की जा रही है। इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त को समाप्त होगी। श्राइन बोर्ड का दावा है कि यात्रा में आठ लाख के करीब श्रद्धालु आ सकते हैं। श्रद्धालुओं की भारी संख्या की उम्मीद को देखते हुए प्रशासन सभी आवश्यक प्रबंध करने में जुटा हुआ है। इसीलिए श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था को भी दोगुना किया जा रहा है।

Next Post

सीएम धामी ने किया 2464 मकानों का शिलान्यास

Sat Jun 11 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं हेतु कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया। Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर […]

You May Like