
Uttarakhand Corona Update: देशभर में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उस देखते हुए उत्तराखंड में भी अलर्ट है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सभी जनपदों के जिलाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार से कोविड संक्रमण के विषय पर विस्तृत जानकारी ली।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की मुख्य बातों पर ध्यान आकर्षित किया। मुख्य सचिव ने कहा कि विकसित भारत 2047 के लिए विकसित ग्राम, विकसित शहर, विकसित जनपद की तर्ज पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी जनपदों द्वारा अपना प्लान तैयार किया जाए।
h1>Uttarakhand Issues COVID Alert for 2025: What Travelers Need to KnowAs COVID-19 cases rise in northern India, the Uttarakhand government has issued a precautionary alert for all incoming travelers. If you’re planning a mountain trip, now is the time to take extra precautions.
Important Travel Guidelines
- Carry a valid vaccination certificate
- Mask up in crowded tourist spots like Nainital, Mussoorie, and Rishikesh
- Avoid travel if you have symptoms like fever or cold
Tourism authorities have also increased medical assistance on key routes and provided a 24×7 traveler helpline. Follow safe travel practices and enjoy the beauty of the Himalayas responsibly.
Read the full travel advisory hereसीएस ने कहा कि अगले 10 वर्षों के लिए सभी जनपदों द्वारा अपने लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य को एक स्थान को चिन्हित कर उसे वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना होगा। इस दिशा में कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात बढ़ाने के साथ ही, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने पर जोर दिया जाए। इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा योजना तैयार की जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में वैदिक गणित को भी बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए उच्च शिक्षा, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा मिलकर वैदिक गणित के क्षेत्र में कार्य किया जाए। उन्होंने पांडुलिपियों के डिजिटाईजेशन किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संस्कृति विभाग को निर्देश दिए कि पांडुलिपियों को डिजिटल एवं फिजिकल दोनों प्रकार से संरक्षित किया जाए। उन्होंने गृह एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से प्रदेश में स्टेट कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पाँस टीम भी तैयार किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस के लिए एक मजबूत ईको सिस्टम तैयार किया जाए।
उधर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ने भी कोविड को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है।