शुरू हुई आदि कैलाश, ॐ पर्वत की यात्रा, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

Aadi Kailash Yarta 2023: तिब्बत सीमा पर स्थित व्यास घाटी के तीर्थ स्थल आदि कैलाश, ॐ पर्वत, की यात्रा की शुरुआत हो गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (kumaon mandal vikas nigam) की ओर से आदि कैलाश यात्रा करवाई जा रही है। यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। आदि कैलाश की यात्रा पर जाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम यानी KMVN से पंजीकरण करवाना होगा, इसके लिए आप कुमाऊं मंडल विकास निगम को से फोन या ईमेल के माध्यम से बात कर सकते हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम का ईमेल आईडी [email protected] है। जबकि आदि कैलाश यात्रा के लिए इन नंबरों पर फोन कर संपर्क किया जा सकता है नंबर 05942236936, 8650002520, 9520864206, 9520864207, 9520864208 पर संपर्क किया जा सकता है।

आदि कैलाश यात्रा

मई और जून माह में 20 दलों के माध्यम से 800 लोग इस यात्रा में भाग लेंगे। प्रत्येक दल में 40 यात्रियों को शामिल किया जाएगा। निगम की ओर से आदि कैलाश यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। काठगोदाम से शुरू होकर ये यात्रा पिथौरागढ़, धारचूला, गुंजी होते हुए आदि कैलाश, ओम पर्वत पहुंचेगी।

भीमताल होते हुए वापस काठगोदाम पहुंचकर यात्रा संपन्न होगी। यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग निगम के केंद्रों के अलावा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं। आदि कैलाश यात्रा पर पिछले साल सर्वाधिक 873 यात्रियों ने आवेदन किया था। इस साल भी अनुमान है कि यात्री अच्छी संख्या में यात्रा में शामिल होंगे।

आदि कैल

इस साल यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपए घटा दिया गया है। यात्रा आयोजक कुमाऊं मंडल विकास निगम के महा प्रबंधक ए. बाजपेई के मुताबिक धारचूला से आगे व्यास घाटी के तीर्थ स्थल ॐ पर्वत, आदि कैलाश, पार्वती ताल, काली मंदिर, व्यास गुफा , कुंती आदि स्थानों के लिए इस साल तीर्थ यात्रियों के जाने लिए चार मई की तिथि तय की गई है। जब तक यहां सभी सुविधाएं जुटा ली जाएंगी

आदि कैलाश यात्रा के लिए कहां और कैसे कराएं पंजीकरण

इस बार यात्रा व्यय 51 हजार के बजाय 45 हजार रखा गया है। यात्रा में रहने खाने आदि की समस्त जिम्मेदारी निगम की रहती है। यात्रा के लिए 40-40 यात्रि यों के दल निर्धारित किए गए हैं। यात्रा काठगोदाम से शुरू होते हुए मानसखंड कॉरिडोर में भी मताल, कैंची धाम, चितई, जागेश्वर धाम के दर्शन भी करवाएगी । उत्तराखंड पर्यटन की वेबवेसाइट पर यात्रा के लिए पंजी करण खोल दिया गया है। इस साल अभी 20 दलों को जाने की अनुमति दी गई है। www.kmvn.in पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।

Next Post

Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी ने की फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से मुलाकात

Mon Mar 27 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Pushkar Singh Dhami meet with Football Players: कैम्प कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहली नॉर्थ वैली कप-2023 नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम सिटी यंग और उपविजेता कैंट फोर्ट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात […]

You May Like