चम्पावत विधानसभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। आगामी 31 मई को वोटिंग होगी और तीन जून को मतगणना। चंपावत सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट खाली की थी। कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए थे।
कैलाश गहतोड़ी चम्पावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे, मतगणना के दिन 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चम्पावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद 21 अप्रैल को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, चम्पावत सीट पर पहली बार उप चुनाव होगा निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का एलान करते हुए कहा कि उप चुनाव 31 मई को होंगे और मतों की गिनती तीन जून को होगी, भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कांग्रेस की ओर से कौन टक्कर देगा अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, मगर सूत्रों के अनुसार भाजपा की और से चम्पावत के चुनावी समर में सरकार के कई मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभालेंगे, बताया जा रहा है कि भाजपा पार्टी चम्पावत उपचुनाव के लिए अलग से रणनीति बना रही है, पिछले दिनों जैसे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चम्पावत उपचुनाव के लिए एक टीम का ऐलान किया गया था।,