उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने 14 जनवरी को होने जा रही मकर संक्रांति स्नान पर श्रद्धालुओं की एंट्री बैन कर दी है। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी किया है कि इस बार मकर संक्रांति पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी पर स्नान की इजाजत नहीं दी जाएगी। ना तो कोई बाहरी राज्यों का श्रद्धालु हर की पैड़ी पर स्नान कर पाएगा ना ही स्थानीय लोग ही हर की पैड़ी पर स्नान कर पाएंगे।