
देहरादून: उत्तराखंड की टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से उत्कर्ष 1.0” हैकाथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज गुरमीत सिंह(रि) भी शिरकत करने पहुंचे। राज्यपाल ने इस दौरान युवाओं के इनोवेशन को करीब से देखा और उनके टेलेंट की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने #ArtificialIntelligence, #InternetOfThings और #Robotics जैसे क्षेत्रों में युवाओं के विचारों को सुना।

राज्यपाल ने कहा कि AI और D Hub, Robotics Lab और IoT Lab के उद्घाटन से संभावनाओं के द्वार खुले हैं। राज्यपाल ले.ज गुरमीत सिंह(रि) ने इसके लिए विजेताओं को बधाई दी और कहा कि आप ही भारत के Tech Future की नींव हैं। हम चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर में हैं, जहां AI, #QuantumComputing और #Robotics जैसे नवाचार भारत को #GlobalInnovationHub बना रहे हैं।