
देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में ‘Industry 5.0: Bridging Humanity and Technology for a Sustainable Future’ पुस्तक का विमोचन किया गया। राज्यपाल ले.ज गुरमीत सिंह(रि) ने पुस्तक का विमोचन किया।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है, जो तकनीक आधारित, समावेशी और सतत विकासशील राष्ट्र के निर्माण की सोच को प्रतिबिंबित करती है।
राज्यपाल ले.ज गुरमीत सिंह(रि) इस पुस्तक को लेकर कहा कि वन यूनिवर्सिटी–वन रिसर्च” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकाशित यह पुस्तक बताती है कि किस प्रकार उद्योग तकनीक के साथ मिलकर लोगों को सशक्त बनाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। मैं इस सार्थक पहल के लिए उत्तरांचल विश्वविद्यालय एवं पुस्तक के संपादक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।