
चमोली: राहुल गांधी के संसद में मनुस्मृति पर दिए गए बयान को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नाराजगी जाहिर की है। बदरीनाथ स्थित शंकराचार्य आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा संसद में मनुस्मृति के बारे में दिए बयान से सनातन धर्मी आहत हैं। इस बारे में उन्होंने तीन माह पूर्व स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई उतर नहीं दिया गया। इसलिए उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की सार्वजनिक घोषणा करते हैं।