
ऋषिकेश में आयोजित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा चारधाम यात्रा के शुभारंभ के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करवाया। इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा के लिए जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा केदार और बदरी नारायण से प्रार्थना करता हूं कि यह पावन यात्रा इस वर्ष भी सुखद, सुरक्षित और श्रद्धा से परिपूर्ण रहे। हमारी सरकार का यह संकल्प है कि चारधाम यात्रा में सम्मिलित हर श्रद्धालु को न केवल बेहतर सुविधाएं मिले बल्कि उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति और अध्यात्म से जुड़ने की अनुभूति भी हो।

सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं को सुचारु और अत्याधुनिक बनाने हेतु विशेष प्रयास किए गए हैं, साथ ही सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाना, चिकित्सा सहायता की व्यवस्था, स्वच्छता अभियान से लेकर यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक सूचना प्रणाली तक हर पहलू पर ध्यान दिया गया है।