
उत्तराखंड शीतकालीन चारधाम यात्रा 2024: उत्तराखंड में 16 दिसंबर से ज्योतिसपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के सानिध्य में सात दिवसीय यात्रा शुरू होने जा रही है।
ज्योतिपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में चार धामों की शीतकालीन पूजा स्थल तीर्थ यात्रा आगामी 16 दिसंबर से प्रारंभ होगी। सात दिवसीय धार्मिक यात्रा का समापन 22 दिसंबर को शंकराचार्य आश्रम हरिद्वार में होगा। इस संदर्भ में ज्योर्तिमठ यात्रा सेवालय की ओर से तैयारी को लेकर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा तैयारी की समीक्षा की गई।
ज्योर्तिमठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में यात्रा पड़ावों एवं अन्य तैयारियां के साथ ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि शीतकालीन यात्रा का 30 नवम्बर से पंजीकरण प्रारंभ किया जाएगा , जो 10 दिसंबर तक चलेगा । देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्री इस दौरान अपना पंजीकरण ज्योर्तिमठ सेवालय में कर सकते हैं।
शंकराचार्य के पावन सानिध्य में तीर्थ यात्रियों का दल 16 दिसंबर को हर की पैड़ी में गंगा पूजन के बाद मां यमुना के शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली पहुंचेगा। 17 दिसंबर को धनारी में रात्रि विश्राम होगा। 18 दिसंबर को यात्रा दल मां गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा पहुंचेगा। 19 को केदारनाथ शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा अर्चना के बाद अगले दिन यात्रा नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ और पांडुकेश्वर के बाद रात्रि प्रवास को ज्योर्तिमठ में पहुंचेगा ।
इसके अगले दिन यात्रा दल कमलेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद शंकराचार्य आश्रम पहुंचेगी। 22 दिसंबर को यात्रा का विधिवत समापन होगा। वर्चुअल बैठक में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष व गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरूषोतम उनियाल, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति अध्यक्ष उमेश सती, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, ज्योतिर्मठ प्रबंधक विष्णु प्रिया नन्द आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजेश सती ने किया।
अगर आप भी सम्मिलित होना चाहते हैं तो उल्लिखित फोन नम्बर पर अपना विवरण भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा लें।
चारधाम तीर्थ दर्शन यात्रा में सम्मिलित रहने के लिए सम्पर्क करें – 9670296702, 7895464659 9568805200