उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की बड़ी बातें
सबसे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को याद कर श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को उनकी श्रद्धांजलि।
इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वाजपेयी जी की वजह से आज उत्तराखंड अलग राज्य बना है।
उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से उत्तराखंड का लगातार विकास हो रहा है। सड़कें बन रही हैं, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं,पहाड़ में रेल का सपना साकार हो रहा है
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन, बागवानी समेत कई क्षेत्रों में भी उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश में नौकरियों के अवसर सर्जित हो रहे हैं राज्य में पूंजी निवेश के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के हित में कई कठोर निर्णय भी लिए गए हैं। जैसे सरकार यूसीसी लेकर आई है। नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है
लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान चलाकर 5 हजार एकड़ जमीन खाली कराई गई है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य के स्वरूप को किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण दिया गया है।