उत्तराखंड देहरादून न्यूज: राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) Graphic Era Institute of Medical Sciences में भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र के कुलपतियों के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन में नॉर्थ जोन के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति हिस्से ले रहे हैं। जो दो दिन तक उच्च शिक्षा पर चिंतन और मंथन करेंगे।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें अपनी उच्च शिक्षा प्रणाली को तकनीकी नवाचारों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि हम एक ऐसे प्रगतिशील समाज की स्थापना कर सकें जो ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार पर आधारित हो, जिससे युवा भविष्य की चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकें।
राज्यपाल ने कहा कि हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि तकनीकी एकीकरण केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रहे बल्कि इनका ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी समान अवसर मिल सके, ताकि हम डिजिटल विभाजन को समाप्त कर सभी को तकनीकी संसाधनों की पहुंच प्रदान कर सकें।