उत्तराखंड लक्सर न्यूज: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में इन दिनों चोरों का आतंक है। पिछले महीनेभर के भीतर है चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है जिस वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं। ताजा मामला दिवाली की रात यानी 31 अक्टूबर का है। लोग दिवाली के पटाखे जलाकर आराम की नींद सो रहे थे, इसी दौरान हुसैनपुर गांव में कुछ पशु चोर पहुंचे और गांव के एक किसान की तीन भैंस चोरी कर रफूचक्कर हो गए। किसान को इस बात की जानकारी तब हुई जब वो सुबह अपनी भैंसों के पास पहुंचा तो वहां भैंस ना देखकर उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में ये बात पूरे गांव में फैल गई।
पहले तो पुलिस मामले की हल्के लेती रही मगर ग्रामीणों का दबाव बना तो लक्सर कोतवाली से कई पुलिस कर्मी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि चोर खेतों के रास्ते तीनों भैसों को चोरी कर फरार हुए है। हुसैनपुर गांव से कुछ दूरी पर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो उसमें दो चोर तीनों भैसों को चुराकर ले जाते हुए कैद हो गए।
ग्रामीणों ने ये फुटेज लक्सर कोतवाली पुलिस को सौंप दिए, मगर पुलिस फिर भी मामले को गंभीरता ले नहीं ले रही थी। आखिरकार पुलिस पर ग्रामीणों ने और दवाब बनाया तो एसओजी टीम के सदस्य चोरों के पग मार्क को पहचानकर आगे बढ़ने लगे।
जमीन पर बने भैसों के पैर के निशान और चोरों के पैर के निशान के सहारे टीम उस स्थान तक पहुंच गई जहां पर भैसों को लेजाकर वाहन में लादा गया और फिर वहां से उन्हें गुप्त रास्ते से किसी अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
चोरों की करतूत का एक सीसीटीवी फुटेज मखियाली गांव के रास्ते पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें दो पशु तस्कर तीन भैसों को चुराकर ले जाते नजर आ रहे हैं। ये सीसीटीवी फुटेज दिवाली की रात 31 अक्टूबर को रात करीब ढाई बजे के करीब का है। यहां से ये पशु तस्कर भैसों को खेतों के रास्ते लेकर जाकर सोनाली नदी पार कराते नजर आ रहे हैं, जिनके पग मार्क स्पष्ट दिख रहे हैं।
इसके साथ ही एक और सीसीटीवी है जो गाधारोना के पास हनुमान मंदिर का है, इसमें सुबह के समय एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग भैसों को लादकर ले जाते नजर आ रहे हैं। पीड़ित किसान का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये इस पिकअप गाड़ी के जरिए ही उनकी भैसों को लादकर ले जाया जा रहा है।
इतना सब होने पर भी लक्सर पुलिस अभी तक मामले में कोई खुलासा नहीं कर पाई है। पशु तस्कर कई जगह पर सीसीटीवी में नजर भी आ गए हैं, लेकिन अभी तक लक्सर कोतवाली पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। पीड़ित किसान का कहना है कि अगर पुलिस ने मामले में जल्द ही खुलासा नहीं किया तो लक्सर सीओ ऑफिस और कोतवाली पर धरना दिया जाएगा।
इससे पहले ही हुसैनपुर गांव में ही चोरी की एक और बड़ी वारदात हुई थी। गांव में 7 किसानों के बिजली के ट्यूबवैल से मोटर चोरी कर लिए गए थे। एक साथ गांव के 7 किसानों की ट्यूवबैल से बिजली की मोटर चोरी कई गई थी। उस मामले में भी पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे ग्रामीणों में लक्सर कोतवाली पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। 15 दिन के भीतर हुई चोरी की दो बड़ी वारदात से हुसैनपुर गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं।
सवाल ये है कि आखिरकार क्या चोरों के आगे लक्सर कोतवाली पुलिस बेबस हो गई है। क्या चोर पुलिस को चकमा देने के तरीके खोज चुके हैं, आखिरकार ऐसे क्यों हो रहा है कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस बेबस है।