उत्तराखंड दिल्ली न्यूज: सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में 3 स्थानों में मिनी स्टेडियम एवं कॉलेजों में जिम्नेजियम के निर्माण का प्रस्ताव रखा। अनिल बलूनी ने इसके लिए जानकारी दी है कि मनसुख मांडविया ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।
सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने कहा कि मिनी स्टेडियम और जिम्नेज़ियम के खुलने से गढ़वाल के खिलाड़ियों युवाओं और छात्रों को खेल का वातावरण मिलेगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा विशेष कर हमारी बेटियों को इसका लाभ मिलेगा।
अनिल बलूनी ने इसके लिए खेल मंत्री का आभार भी जताया है। बलूनी ने कहा कि उनके प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए मुझे आश्वस्त किया कि जल्द ही मिनी स्टेडियम और जिम्नेज़ियम का काम शुरू हो जाएगा।