देहरादून न्यूज: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित सरस मेले (Saras Mela) में सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर महिला उद्यमियों से संवाद किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं से संवाद किया और उनके अनुभव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादों का जायजा भी लिया और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से खरीदारी भी की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने में सरस मेले अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहे हैं। ये मेले मातृशक्ति की कला और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने का मंच है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन के लिए 13 जनपदों में 33 नैनो पैकेजिंग यूनिट और 17 सरस केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। यह पहल न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि उन्हें अपने उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग और विपणन के अवसर भी प्रदान कर रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत उत्तराखंड की एक लाख से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनने का गौरव हासिल हुआ है।