Uttarakhand Rajyapal Lt. Gen Gurmeet Singh (R): उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने राजभवन में मेजर जनरल जी. डी. बख्शी (रि) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नेशन फर्स्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान अग्निवार (Agniveer Yojana) के बारे में भी चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे सैन्य बाहुल्य प्रदेश के लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है जहां वीरता और बलिदान की एक लंबी परंपरा रही है। अग्निवीरों का प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा उच्चतम स्तर की होती है, और यह योजना सशस्त्र बलों को युवा ऊर्जा से भरने में सहायक साबित होगी।
इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जीडी बख्शी के साथ National Defence College, आतंकवादी निरोधक अभियानों और एक साथ किए गए विदेशी दौरों की सुनहरी यादों को भी साझा किया। राज्यापाल ने कहा कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा और पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी सैन्य शक्ति को और अधिक मजबूत करने पर जोर देना होगा ताकि इन संवेदनशील क्षेत्रों में दुश्मनों की हर नापाक कोशिश को विफल किया जा सके। हमारे जवानों का समर्पण और जज्बा नि:संदेह भारत की सबसे बड़ी ताकत है। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे समर्पण के साथ कर रहे हैं।