RAJBHAVAN UTTARAKHAND: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए है। 3 साल साल का कार्यकाल पूरे होने के मौके पर उत्तराखंड राजभवन में पाठ एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने पवित्र श्रीगुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्मुख सुखमनी साहिब जी का पाठ किया और माथा टेककर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
उत्तराखंड के राज्यपाल बनने के बाद गुरमीत सिंह की बड़ी उपलब्धियां
पद ग्रहण करने के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने महिला सशक्तीकरण, पलायन रोकने, एआई, जैविक, प्राकृतिक कृषि और वेलनेस के पांच मिशन की ओर मजबूती से काम किए तो विश्वविद्यालयों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं। राजभवन को भी जनता के और करीब लाने का काम किया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के इंटरव्यू में पारदर्शिता के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की शुरुआत की।
सभी विवि और पांच निजी विवि को राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक साल तक अपने गहन शोध से लघु शोध प्रबंध प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिसकी रिपोर्ट अगले साल जनवरी में प्रस्तुत होनी है। राजकीय विवि से संबद्ध कॉलेज और संस्थानों की संबद्धता की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एफिलिएशन पोर्टल तैयार किया गया है। राजकीय विवि के लिए यूनिवर्सिटी कनेक्ट उत्तराखंड और निजी विवि के लिए यूनिसंगम मोबाइल एप की शुरुआ हुई। तो वहीं राज्यपाल की पहल पर निजी विवि की बैठक अब निरंतर की जा रही है।