Pushkar Singh Dhami: शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् और विचारक ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शासकीय आवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्य सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षा प्रदान नहीं करता अपितु शिक्षक व्यक्तित्व निर्माण करने का कार्य करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और समाज के प्रति शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। भविष्य में शिक्षकों को दी जाने वाली शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार की धनराशि को ₹10 हजार से बढ़ा कर ₹20 हजार की घोषणा करता हूं।