Dr Brijesh Sati: उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और चारधाम महापंचायत के महासचिव डॉक्टर बृजेश सती ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी पुस्तक ‘श्री हरि की बदरी पुरी’ भेंट की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा के बदरीनाथ धाम की परंपरा पर आधारित पुस्तक लेखक का सराहनीय प्रयास है।
इस पुस्तक में पांच अध्याय हैं। प्रथम अध्याय में बदरीनाथ धाम (badrinath dham) के माहात्मय के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है। जबकि दूसरे अध्याय में बदरीनाथ मंदिर से जुड़े हुए तीर्थ स्थलों का विवरण है। तीसरे अध्याय में मंदिरों के पुजारियों और शंकराचार्य का उल्लेख है। जबकि चौथे अध्याय में बदरीनाथ और ज्योतिर्मठ से जुड़े हुए धार्मिक आयोजनों का वर्णन मिलता है। तो वहीं आखिरी अध्याय में बदरी पुरी की पैदल यात्रा का विस्तार से वर्णन है।
पुस्तक की भूमिका देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुखनंदन सिंह ने लिखी है।
डॉक्टर बृजेश सती की इस पुस्तक का विमोचन पिछले दिनों ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में किया था। विमोचन कार्यक्रम में शंकराचार्य जी ने भी कहा था कि श्री हरि की बदरी पुरी पुस्तक न केवल बदरी पुरी के माहात्म्य के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी, बल्कि मंदिर से जुड़ी हुई प्राचीन परंपराओं से भी अवगत कराएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुस्तक भेंट करने के मौके पर उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष और गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, यमुनोत्री तीर्थ महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, बद्रीश पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती, गंगोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल, अंशुमन भंडारी आदि उपस्थित रहे।