Pushkar Dhami Meeting SC-ST: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शासकीय आवास पर अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक की। इस बैठक का आयोजन 14 वर्ष बाद किया गया है। इस दौरान आगामी बैठकों में एससी एवं एसटी आयोग के अध्यक्षों को भी विशेष सदस्य के रूप में आमंत्रित करने के साथ ही हर 6 महीने में इस बैठक का आयोजन करवाने के निर्देशित दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (Pushkar Dhami Meeting) कहा कि बैठक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत लंबित मामलों का समयबद्धता से निस्तारण, शिकायत प्राप्त होने पर FIR की कार्यवाही तत्काल करने और पीड़ितों को अनुमन्य सहायता राशि यथाशीघ्र प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एससी एवं एसटी (Uttarakhand SC-ST) वर्ग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिले, इसके लिए एकीकृत व्यवस्था बनाई जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की जानकारी के लिए आमजन में समाज कल्याण विभाग और गृह विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।