देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने देहरादून में सीएम नमक पोषण योजना ( Mukhyamantri Namak Poshan scheme) की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत उत्तराखंड के गरीब परिवारों और राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी पर पोषण युक्त नमक देने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना तैयार की है। योजना के शुरू होने के मौके पर सीएम धामी ने लाभार्थियों को नमक बांटा। मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत प्रदेश के करीब 14 लाख राशन कार्ड धारकों को 8 रुपए प्रति किलो की दर से पोषण युक्त नमक दिया जाएगा।
प्रदेश के गरीब परिवारों और राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी पर पोषण युक्त नमक देने का मामला लंबे समय से चल रहा था। इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने योजना को लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिसकी शुरुआत हो गई है और अब राशन कार्ड धारकों को पोषण युक्त आयोडीन नमक का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। डबल इंजन सरकार प्रदेश के हर गरीब और अंतिम छोर में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर और सहायता देने के लिए काम कर रही है। लोगों को गरीबी और महंगाई से राहत देने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसका फायदा अंत्योदय और प्राथमिक परिवार योजना के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के कहा कि इस नमक में आवश्यक पोषक तत्व हैं, जो बच्चों और खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए काफी आवश्यक है। इस नमक से बच्चों और महिलाओं के शरीर में आयोडीन की मात्रा भरपूर मात्रा में रहेगी।