Badrinath Alaknanda River: उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिस वजह से नदी से लगते किनारे पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बारिश से अलकनंदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
बद्रीनाथ धाम में अचानक अलकनंदा नदी (Alaknanda River) का जलस्तर बढ़ गया जिससे ब्रह्म कपाल क्षेत्र के साथ ही गांधी घाट और नारद कुंड जलमग्न हो गया है। नारद कुंड पूरी तरीके से अलकनंदा नदी में डूब गया है तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि पर बद्रीनाथ पुलिस ने तप्त कुंड के इलाके को खाली कर दिया है।
बदरीनाथ धाम के पास से होकर अलकनंदा नदी गुजर रही है, ये नदी काफी पवित्र है, इसका पौराणिक महत्व है, अलकनंदा नदी रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी में मिल जाती है, जहां से ये आगे मंदाकिनी नदी के नाम से मिलकर बहती है, देवप्रयाग मे भागीरथी नदी और अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल आपस में मिलता है, जहां से इसे गंगा नाम दिया जाता है। हालांकि कुछ लोगों मानते हैं कि गंगा तो गौमुख से बहते आ रही है।
इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है, बदरीनाथ धाम के कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खुले हुए हैं, ऐसे में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही नदी किनारे से लगते घरों, दुकानों, होटल और रेस्टोरेंट वालों को भी चौकन्ना रहने को कहा गया है।