Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। चारधाम यात्रा (mountains journey)के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू कर दिए गए हैं।
कब खुलेंगे उत्तराखंड के चार धामों के कपाट?
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट: 10 मई को अक्षय तृतीया है और इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम कपाट अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे
केदारनाथ धाम के कपाट: केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को ही खुलेंगे
बद्रीनाथ धाम के कपाट: बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई 2024 को खोले जाएंगे।
चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
तीर्थ यात्री उत्तराखंड पर्यटन विभाग वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चारधाम यात्रा के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- चार धाम यात्रा की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं
- इसके बाद रजिस्टर या लॉगिन बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित आवश्यक जानकारी भरें
- रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के साथ पूरा करें
- इसके बाद, एक नया डैशबोर्ड दिखाई देगा, जहां पर उस तीर्थ यात्री की यात्रा की पूरी जानकारी जैसे यात्रा की तारीख, पर्यटकों की संख्या, यात्रा करने के लिए तीर्थ स्थल और बहुत कुछ होगा
- यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा
- इसके बाद यात्री चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
- इसके साथ ही पर्यटन विभाग के टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन की सुविधा का फायदा लिए जा सकते हैं। साथ ही touristcarerttarakhand मोबाइल एप से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- registration on touristcarerttarakhand
यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पर तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए पर्यटन पुलिस तैनात रहेगी जो यात्रियों को विभिन्न जानकारियां देने के साथ उनकी मदद भी करेगी। किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें एसडीआरएफ डीडीआरएफ फायर सर्विस आपदा प्रबंधन की टीमें भी हर वक्त तैयार रहेंगी। समस्या होने पर पर्यटक डायल 112 पर काल कर सकते हैं।
Chardham Yatra 2024 सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें एसडीआरएफ डीडीआरएफ फायर सर्विस आपदा प्रबंधन की टीमें भी हर वक्त तैयार रहेंगी। समस्या होने पर पर्यटक डायल 112 पर काल कर सकते हैं।
इस बार चारधाम यात्रा पुराने किराये पर ही होगी
इस बार बसों और टैक्सी के किराये में वृद्धि किए जाने की ट्रांसपोर्टरों की मांग परिवहन विभाग ने नकार दिया है, जाहिर ये तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।
हेली सेवा बुकिंग कहां से कराएं (Char Dham Yatra Heli Booking)
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू हुई है। तीर्थ यात्री ठगी से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही टिकट बुक करने का अनुरोध किया जा रहा है।
बदरीनाथ के लिए भी हेली सेवा
इस साल बदरीनाथ धाम (badrinath heli booking) के लिए भी हेली सेवा शुरू हो रही है। इसका एक तरफ का किराया 3970 रुपये रहेगा। इसमें जीएसटी और हेली बुकिंग करने वाली आइआरसीटीसी का सुविधा शुल्क शामिल नहीं है। यह शुल्क अलग से देय होगा।
चारधाम और यात्रा मार्ग पर विभिन्न भाषाओं में साइन बोर्ड
यात्रियों की सुविधा के लिए चारधामों में और यात्रा मार्ग पर अलग-अलग भाषाओं में साइन बोर्ड लगे हैं ताकी यात्रियों को अपने सफर और यात्रा के बारे में जानकारी हासिल करने में कोई दिक्कत ना हो। लाखों यात्री दक्षिण भारत, मध्य भारत महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रदेशों और उत्तर भारत से केदारनाथ पहुंचते हैं। उनको आसानी से समझ के लिए संबंधित बोली भाषा में संदेश, सूचनाएं, साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसमें मराठी, गुजराती, अंग्रेजी, हिन्दी एवं तमिल भाषा में जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार तीन प्रकार के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।