Char Dham Yatra 2024: (Report: वरिष्ठ पत्रकार, बृजेश सती) उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2024) की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, समय कम बचा है इसलिए सरकार के साथ ही चारधाम से जुड़े पुरोहित तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पूर्व प्रतिवर्ष जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में आयोजित होने वाला तिमुंडया वीर मेले का आयोजन हुआ। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने से एक सप्ताह पूर्व किसी भी मंगल या शनिवार को ये प्राचीन और पारंपरिक धार्मिक आयोजन किया जाता है। इस आयोजन का मुख्य मकसद बदरीनाथ यात्रा की कुशलता और समस्त क्षेत्र में खुशहाली के लिए किया जाता है।
इस कार्यक्रम को देव पुजाई समिति जोशीमठ के सहयोग से किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन की मुख्य विशेषता ये है की तिमुंडया वीर के पशवा पर देवता अवतरित होता है। तिमुंडया को दुर्गा माता का वीर एवं क्षेत्र का रक्षक कहा जाता है।
चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज: DGP
इस बीच पुलिस की तरफ से चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2024) की तैयारियां तेजी से चल रही है। उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने कहा कि चारधाम में अलग से पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। बदरीनाथ में अलग से सीजनल थाना खोला जाएगा, उधर यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम में सीजनल पुलिस चौकी खोली जाएगी।
उधर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि शासन स्तर पर तेजी से चारधाम यात्रा की तैयारियां चल रही है। जंगल की आग को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा के दौरान जंगल में आग लगाने से बचाव ना करें। ना तो खुद से जंगल में आग लगाए और कहीं पर भी जंगल में आग लगी हो तो उसे बुझाने की कोशिश करें और फायर ब्रिगेड को जानकारी दें