टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अद्भुत प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया
India vs South Africa 2nd test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर संपन्न हो गई। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की जीत हुई थी, जबकि दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया, मगर ये मैच दो दिन में समाप्त हो गया और इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 7 विकेट से जीत लिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 642 गेंदें फेंकी गई। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये ऐसा पहला टेस्ट मैच रहा है जिसमें सबसे कम गेंदें फेंकी और मैच का नतीजा आ गया। इससे पहले साल 1932 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 656 गेंदें फेंकी गई थी। अब 92 साल के बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और भारत-साउथ अफ्रीका के नाम पर किसी टेस्ट में सबसे कम गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड
कायम हो गया।