Pushkar Dhami Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए डेडलाइन जारी कर दी है। सीएम धामी ने कहा 30 नवंबर तक काम पूरा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
सीएम धामी ने ली पीडब्ल्यूडी की बैठक
सड़कों के अधूरे काम देखते हुए सीएम धामी ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 30 नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुईं, तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
दरअसल दिसंबर महीने में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होना है, मगर अभी तक राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सड़कों की हालात ठीक नहीं है।
स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर बैठक
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के कार्यों और आतंरिक सड़क मार्गों के कार्यों को तीव्र गति के साथ करने के निर्देश दिए। देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के साथ ही सिलक्यारा टनल के राहत एवं बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से काफी अहम है। राज्य में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले कई साल से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि राज्य में सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर होनी चाहिए ताकी सैलानियों को कोई परेशानी ना हो।