NASA OSIRIS REX Lab: क्षुद्रग्रह बेन्नू से मिट्टी और चट्टान के नमूने लेकर वापस धरती पर लौटे कैप्सूल को नासा की लैब में रिचर्स के लिए लाया गया है। इस दौरान जैसे ही वैज्ञानिकों न कैप्सूल का ढक्कन खोला तो सब हैरान रह गए। नासा के मुताबिक कैप्सूल के अंदर गहरे पाउडर और रेत के आकार के कण नजर आए हैं। जिसे देखकर वैज्ञानिकों के भी होश उड़ गए। अब वैज्ञानिकों के सामने सवाल ये है कि क्या क्षुद्रग्रह बेन्नू पर भी धरती के ही जैसा वातावरण है। क्या वहां मिलने वाली मिट्टी भी धरती के ही जैसी है।
Scientists gasped as the lid was lifted from the #OSIRISREx asteroid sample return canister, showing dark powder and sand-sized particles on the inside of the lid and base।