Pushkar Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र पोषित योजनाओं और बाह्य सहायतित परियजोनाओं को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने इन योजनाओं के तहत संचालित कामों की निगरानी के लिए शासन स्तर पर एक मॉनिटरिंग सेल बनाने और केन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि को विकास कामों में शत् प्रतिशत खर्च करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत राज्य के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 15 हजार 583 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में 31 जुलाई 2023 तक 4 हजार 204 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।