Haridwar News: गंगा में पानी छोड़े जाने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से गंगा तटीय क्षेत्र में न जाने की अपील की है। पुलिस की तरफ से दिनभर एनाउंस होता रहा, पुलिस ने लोगों से कहा कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में अगले कुछ घंटे नीलधारा गंगा की तरफ ना पाएं।
एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि रविवार को आपदा कंट्रोल रूम हरिद्वार से जानकारी मिली कि श्रीनगर डैम से गंगा नदी में पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों को तत्काल सतर्क कर दें। इसके बाद भिक्कमपुर, गोवर्धनपुर, माडाबेला, बालावाली और खानुपर क्षेत्र में बनाई गई बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को 24 घंटे बाढ़ के पानी पर कड़ी निगरानी रखने और हर घंटे उसकी जानकारी आपदा प्रबंधन, परिचालन केंद्र पर देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनाउंसमेंट के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना दी गई है। ताकि वह गंगा नदी क्षेत्र में न जाएं। उधर, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने भी पुलिस टीम के साथ अनाउंसमेंट के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना दी कि वह अपने घरों पर ही रहें।