Haridwar Kanwar Yatra: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ियों से बातचीत की और कांवड़ मेले के दौरान सरकार और प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की।
मुख्यममंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों के ऊपर फूल बरसाए और धर्मनगरी में आने पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांवड़िये भगवान शिव के रूप हैं, इसलिए उनके सेवा करने मतलब भगवान शिव के भक्ति करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण के इस पवित्र माह में गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उनकी सुविधा के लिए हमारी सरकार द्वारा हर सम्भव कार्य किए गए हैं।