Vikasnagar News: उत्तराखंड के सरकारी शिक्षकों की लापरवाही की एक और तस्वीरें सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा पीठ पर किताबे लादकर स्कूल ले जाता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो देहरादून जिले की चकराता विधानसभा का बताया जा रहा है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने इस बच्चे से बात की तो उसने बताया कि ये किताबे उसे शिक्षकों ने स्कूल पहुंचाने के लिए दी है। वीडियो में एक बच्चा पीठ पर कई किलो किताबे लादे नजर आ रहा है।
शिक्षा विभाग की लापरवाही तो देखिए स्कूल में किताबें लाने के लिए मजदूर करने के बजाए बच्चों से किताबें मंगवाई जा रही है। एक एक बच्चे की पीठ पर 10 से 15 किलो वजन की किताबें लदी हुई हैं। किताबों के वजन से बच्चे की हालत खराब हो रही है, मगर शिक्षकों को लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ये मामला सीआरसी केन्द्र काडोई भरम का बताया जा रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।