Hemkund Sahib: बर्फबारी की वजह से इस बार हेमकुंड साहिब यात्रा भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा बात करें तो यहां अभी भी करीब 6 फीट बर्फ जमी हुई है। गुरुद्वार के ऊपर और आस पास से क्षेत्र में बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।
भारी बर्फबारी से हेमकुंड यात्रा की दुश्वारियां बढ़ी है मगर जून महीने में भी बर्फ का अद्भुद नजारा नज़र आ रहा है, जो भी यात्रा कर हेमकुंड पहुंच रहे है वो प्रकृति के इस अद्भुद नज़ारा देख मंत्रमुध है।
हेमकुंड साहिब में अभी भी 6 फीट से अधिक बर्फ जमी है एक तरफ पूरा भारत गर्मी से तप रहा है वहीं हेमकुंड साहिब में बर्फिस्तान जैसा नजारा है जो यहां पहुंचने वाले यात्रियों को रोमांचित कर रहा है। बर्फ़ से लक दक सप्तस्रिंग की चोटिया चारों और बर्फ ही बर्फ और बर्फ से ढाका हेमकुंड सरोवर सबकुछ नया अनुभव से गुजर रहे हैं।
बर्फबारी की वजह से हेमकुंड साहिब में काफी ठंड है इस वजह से फिलहाल बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों और बच्चों के यात्रा पर आने से मनाही है। फिलहाल 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के तीर्थ यात्रियों से कहा गया है कि वो अभी यात्रा ना करें क्योंकि हेमकुंड साहिब में बर्फ जमी होने की वजह से बुजुर्ग यात्रियों के बीमार होने की आशंका है साथ ही उनके सेहत पर भी असर पड़ सकता है। 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे, अभी तक 18000 तीर्थ यात्री हेमकुंड पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं।