Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन लोगों को साफ चेतावनी दी है जो धर्म की आड़ में देवभूमि में अतिक्रमण कर रहे हैं। धामी ने कहा कि कई जगह देखने में आया है कि कुछ लोग धार्मिक स्थल बनाकर सरकारी संपत्ति और जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं जब सरकार और प्रशासन इसकी जांच करा रहे हैं तो वहां ऐसे लोगों की मंशा ठीक नजर नहीं आ रही है इसलिए देवभूमि में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कई जगह देखने में आया है कि मजार बनाई गई थी और जब उस मजार की जगह को खोदकर देखा गया तो वहां पर किसी प्रकार के कोई अवशेष नजर नहीं आए जिससे साफ पता चलता है कि धार्मिक स्थलों की आड़ में लोग देवभूमि में अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेगी।