Pushkar Dhami Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमत्री धामी ने आपदा प्रबंधन केद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से बारिश जारी है। बारिश की वजह से बरसाती नाले एक बार फिर से उफान पर बह रहे हैं। रामनगर में एक यात्री बस बरसाली नाले के उफान में आकर बह गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सकुशल निकाल लिए गए।
उधर मसूरी में बारिश की वजह से एक होटल का पुश्ता ढह गया। जिसके मलबे में दबकर 5 हावन क्षतिग्रस्त हो गए। इन वाहनों की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिस वजह से लाखों का नुकसान हुआ है।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। साथ ही आपात स्थिति के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए।