Laksar News: लक्सर में स्थानीय युवाओं ने जेके टायर कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। युवाओं का कहना है कि जेके टायर कंपनी पूर्व कर्मचारियों को तवज्जो नहीं दे रही है जिससे युवाओं में आक्रोश है। युवाओं का कहना है कि जेके टायर कंपनी करीब 500 लोगों की भर्ती करने जा रही है, मगर उन भर्तियों पर कंपनी में पूर्व में काम कर चुके युवाओं को तवज्जो नहीं दी जा रही है, जबकि ऐसे कितने ही युवा हैं जिन्हें कंपनी में कई साल पहले वीएसएस देकर नौकरी से मुक्त कर दिया था। युवाओं का कहना है कि उस समय जेके टायर कंपनी बिरला कंपनी के नाम से चल रही थी। उस समय कंपनी ने अपनी माली हालत का हवाला देकर सैकड़ों युवाओं को वीएसएस देकर नौकरी से मुक्त कर दिया था, युवाओं का कहना है कि उनसे वादा किया गया था कि जब कंपनी की स्थिति ठीक होगी तो युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। मगर अब कंपनी प्रबंधन अपनी बात से मुकर गया है….इसी को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों युवा आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर लक्सर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें युवाओं ने अपनी मांगों का जिक्र किया है। युवाओं का कहना है कि उन्होंने अपने करियर के कई साल कंपनी के लिए काम करने में लगाए हैं, उन्हें कंपनी में काम करने का अनुभव भी है, फिर कंपनी उन्हें क्यों प्राथमिकता नहीं दे रही है।
लक्सर क्षेत्र की कंपनियों में हो रही स्थानीय युवाओं की अनदेखी
सच बात ये है कि लक्सर क्षेत्र में लगी कंपनियों में स्थानीय युवाओं का उत्पीड़न होता आ रहा है। पढ़े लिखे युवाओं से ठेकेदारी में काम करवाया जाता है, उन्हें उनके स्किल्स और एजुकेशन के हिसाब से नौकरी नहीं मिल पाती है। कहने को तो सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कंपनियों में कम से कम 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को नौकरी पर रखा जाना चाहिए, मगर धरातल पर ऐसा हो नहीं रहा है।