Chardham Yatra Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू, डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद रहे। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होनी है, समय कम रह गया है इसलिए सरकार युद्धस्तर से तैयारियों में जुट गई है। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को व्यवस्थित, सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा के लिए स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किए जाने के निर्देश दिए। चारधाम से जुड़े तीर्थ पुरोहित काफी समय से मांग कर रहे थे कि चारधाम यात्रा पर स्थानीय लोगों के लिए पंजीकरण की बाध्यता खत्म होनी चाहिए। कल ही चारधाम के तीर्थ पुरोहित सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिले थे, जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने अपनी मांग सीएम के सामने रखी थी। (mountains journey)