Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी कड़ी में कैंप कार्यालय में हेल्थ स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग और हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के बीच अनुबंध हुआ है। स्वास्थ्य विभाग हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के साथ मिलकर यात्रा मार्गों पर 50 हेल्थ एटीएम स्थापित करेगा। हेल्थ एटीएम के जरिए तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। आपको बता दें 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2023 की शुरुआत होने जा रही है। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। (mountains journey)