River Rafting at Champawat Uttarakhand: चंपावत जिले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकाली नदी में संचालित रिवर राफ्टिंग वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री खुद भी रात में सवार होकर रिवर राफ्टिंग करते नजर आए। (Mountains Journey)
महाकाली नदी नेपाल और भारत के बीच बहने वाली एक विशाल नदी है। इसी नदी में रिवर राफ्टिंग की संभावनाओं को लेकर इसकी शुरुआत की गई है। चंपावत उत्तराखंड का सीमांत जिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां से विधायक भी हैं। जाहिर है मुख्यमंत्री धामी इस इलाके के विकास पर पूरा फोकस रख रहे हैं।
आगामी सितंबर माह में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसके लिये 50 लाख की धनराशि को स्वीकृति दे दी गई है। सीएम धामी ने कहा की सरकार इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाओं को विकसित करने हेतु प्रयासरत हैं।