Puskar Dhami Meeting: बेरोजगार संगठन से जुड़े लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री धामी से मिलने पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने मुख्यमंत्री धामी से गुजारिश की कि गिरफ्तार किए गए बेरोजगार युवाओं को पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए जाने की इजाजत दी जाए। उधर मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी को निर्देश दिए कि इन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ले जाने की जिम्मेदारी पुलिस की है। देहरादून में लाठीचार्ज के बाद जिन 13 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था उनमें से छह लोगों को बेल मिल गई है जबकि सात लोगों को बेल मिलना बाकी है।