उत्तराखंड राज्य वैसे ही बेहद खूबसूरत है। मगर इन सबके बीच अगर फिर भी कुछ चुनिंदा जगह की बात की जाए तो उसमें रानीखेत का नाम भी शामिल है। रानीखेत नाम ही ऐसा है कि उसके जेहन में आते ही एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन की तस्वीर उभरती है। तो चलिए हम आपको करवाते हैं रानीखेत की सैर, रानीखेत की वो सबसे अच्छे पर्यटक स्थल जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए:
रानीखेत का मशहूर पर्यटन स्थल चौबटिया गार्डन – Chaubatiya Garden Ranikhet
जब भी आप रानीखेत आएं तो आपको चौबटिया गार्डन को जरूर देखना चाहिए। चौबटिया गार्डन में आपको सेब के बगीचों के अलावा दूसरे कई किस्म के पौधे देखने को मिल जाएंगे। जैसे खुबानी के उद्यान (Apricot Gardens), आड़ू के उद्यान (Peach gardens), बलूत (oak) के उद्यान, बादाम के उद्यान और सेब के उद्यान देख सकते हैं।
रानीखेत में देखने लायक जगह गोल्फ ग्राउंड – Golf Course (Golf Ground) Ranikhet
रानीखेत का गोल्फ ग्राउंड एशिया के सबसे बड़े प्राकृतिक गोल्फ ग्राउंड में से एक है, जो रानीखेत शहर के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। अगर आप रानीखेत आते हैं तो आपको गोल्फ ग्राउंड को भी एक बार जरूर देख लेना चाहिए जो आपकी यात्रा को सुखद बना देगा। यहां जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क (entry fee) नहीं देनी पड़ती है।
रानीखेत में घूमने लायक खूबसूरत जगह रानी झील– Rani Jheel Ranikhet
रानीखेत की यात्रा के दौरान आप रानी झील को भी निहार सकते हैं। इसकी बस स्टैंड
से दूरी करीब डेढ़ किमी है। रानी झील एक कृत्रिम झील है, जिसे रानीखेत के छावनी परिसर
ने बनाया है। जिसमें बोटिंग और बच्चों के लिए झूला की सुविधा है। इसमें बोटिंग के लिए चार्ज लगता है। जबकि इस जगह पर एंट्री का कोई चार्ज नहीं है।
रानीखेत का एडवेंचर पार्क – Adventure Park of Ranikhet
रानीखेत का एडवेंचर पार्क रानी झील के बराबर में ही स्थित है, जिसमें बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटीज की सुविधा है। इस पार्क में नि:शुल्क एंट्री है, लेकिन किसी एक्टिविटी को करनेके लिए आपको टिकट लेना पड़ेगा। यहां पर जोब्रिंग (zobring), फ्लाइंग फॉक्स (flying fox), बर्मा ब्रिज (burma bridge), वाटर बॉल (water ball) और कई तरह बच्चों के झूले की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। झूले का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है, लेकिन अगर आप इसके अलावा कोई दूसरा एक्टिविटी करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको चार्ज देना होगा।
रानीखेत का रेजिमेंटल सेंटर – Kumaun Regimental Center of Ranikhet
कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत मुख्य शहर से करीब 1 किमी की दूरी पर स्थित एक म्यूजियम है, जिसमें युद्ध में पकड़े गए अस्त्र और ध्वज रखे गए हैं। इस म्यूजियम में ऑपरेशन पवन के समय पकड़ी गई LTTE की एक नाव भी है। ये म्यूजियम उन लोगों के लिए है, जो पुराने समय में इस्तेमाल होने वाले हथियारों को देखने का शौक रखते हैं।
रानीखेत का देखने लायक जगह भालू बांध – Bhalu Dam Ranikhet
अगर आप रानीखेत आएं तो भालू बांध को भी निहार लें। भालू बांध जाने के लिए सबसे पहले आपको चौबटिया गार्डन जाना पड़ेगा, क्योंकि चौबटिया गार्डन से भालू बांध 3 किमी की दूरी पर स्थित है, जिसका रास्ता चौबटिया गार्डन से नीचे जाता है। ये एक तरह की कृत्रिम झील है, जिसका निर्माण ब्रिटिश सरकार ने 1903 में करवाया था। यहां से हिमालय के सुंदर नजारे भी देखे जा सकते हैं।
रानीखेत में का खूबसूरत आशियाना पार्क – Ashiyana Park Ranikhet
ये रानीखेत शहर के बीच में स्थित पार्क है। इस पार्क का प्रवेश शुल्क लगता है। जिसमें बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था है और उन झूलों पर बच्चों को झूलने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ता है। पार्क को रानीखेत के जंगल थीम पर बनाया गया है। इस पार्क से बर्फ से ढके हिमालय पर्वत को भी देखा जा सकता है।
रानीखेत का धार्मिक स्थल झूला देवी मंदिर – Jhula Devi Temple of Ranikhet
मां दुर्गा के इस मंदिर का निर्माण 8 वीं सदी में हुआ था, जो रानीखेत से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर को मंदिर परिसर में लटके घंटियों से पहचाना जाता है। लोग अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद अक्सर मंदिर में घंटियां चढ़ाने आते हैं।
रानीखेत का स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर – Swargashram Binsar Mahadev Temple Ranikhet
बिनसर महादेव मंदिर रानीखेत मुख्य शहर से करीब 18 किमी. की दूरी पर स्थित है। ये भगवान शंकर का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 9-10 वीं शताब्दी में करवाया गया था। ये मंदिर श्रद्धालुओं और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट पर्यटक और धार्मिक स्थल है।
रानीखेत का कालिका देवी मंदिर – Kalika Devi Temple Ranikhet
रानीखेत शहर में देवी कालिका को समर्पित ये मंदिर काफी प्राचीन है, जिसका निर्माण 8 वीं शताब्दी में करवाया गया था। इस मंदिर से कुमाऊं क्षेत्र के लोगों का अटूट आस्था जुड़ा है। धार्मिक विचारों में आस्था रखने वालों को इसे जरूर देखना चाहिए।
हमें बहुत अच्छा लगता है जब कोई हमारे द्वारा लिखे गए इन लेख को पढ़ता है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें,साथ ही आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें हमारे ई मेल या कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। nainital places to visit