Joshimath Disaster: जोशीमठ आपदा के दौरान प्रशासन का अजीबोगरीब काम देखने को मिला। सिंहधार और दोडील के पास खिसक रहे बोल्डर पर पाइप लगाकर रोकने की कोशिश की जा रही है। सिंह धार के इसके नीचे 15 परिवार और दोडील में 11 परिवारों को इस बॉर्डर से खतरा है। बावजूद इसके इसे यहां से हटाने की जगह पाइप लगाकर रोकने की कोशिश की जा रही है।
मगर सवाल यह है कि इतना भारी भरकम बोल्डर क्या इन पाइप की मदद से रुक पाएंगे। प्रशासन का यह काम हैरानी पैदा करता है क्योंकि इसे देखकर कोई भी कह सकता है कि इन बोल्डर को यह पाइप शायद ही रोक पाएंगे क्योंकि बॉर्डर इतने बड़े हैं कि वह पाइप का वजन झेल पाने में सक्षम नहीं है मगर फिर भी प्रशासन ने इसे रोकने के लिए पाइप का इस्तेमाल किया है अच्छा होता कि इन बॉर्डर को यहां से किसी तरह से हटवा दिया जाता।