मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ पहुंचकर आपका प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री धामी ने पहले हवाई सर्वेक्षण किया इसके बाद मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और घर-घर जाकर आपदा से नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आपदा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना है।
इसके साथ ही सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्र की स्टडी भी करा रही है उसके बाद यह पता चल पाएगा कि जोशीमठ में घरों में आ रही दरारें और जमीन धंसने के पीछे असली वजह क्या है। मगर सरकार की पहली प्राथमिकता इस समय जोशीमठ के आपदा प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकाल कर घर मुहैया करवाना है ताकि वह वहां रह सके।