
देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में उत्तराखण्ड के स्ववित्तपोषित (निजी) विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में उत्तराखण्ड के मोटे अनाजों (मिलेट्स), शहद, होमस्टे एवं स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई।

इसके साथ ही प्रदेश से पलायन रोकने के लिए उसके समाधान खोजने के लिए बातचीत हुई। जिसमें पलायन की चुनौती का समाधान खोजने के लिए शोध और अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करने जैसे जरूरी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी विश्वविद्यालय इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस पहल करेंगे।
title>उत्तराखंड में पलायन रोकने पर चर्चा | मिलेट्स, होमस्टे, और स्वरोजगार पर जोर
इस मौके पर राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने कहा कि हमारे प्रदेश के स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालय गुणवत्तापरक एवं रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। अब समय आ गया है कि ये विश्वविद्यालय शिक्षण और प्रशिक्षण की सीमाओं से आगे बढ़कर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में भी प्रभावी भूमिका निभाएं।
रुद्रप्रयाग का सारी गांव बना होम स्टे और स्वरोजगार की मिसाल, गांव में 50 होम स्टे