Ramnagar Corbet: रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में बगैर परमिट सैलानियों की जिप्सी भेजने को लेकर 1 कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें फाटो गेट में तैनात वनकर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वनकर्मी 3500 रुपये में बिना परमिट फाटो जोन में जिप्सी भेजने का दावा कर रहा है। इस वीडियो में दो लोग वन कर्मी से बात करते नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि 1 कर्मी उनकी दो गाड़ियों को जंगल सफारी के लिए भिजवा दें। इसी की एवज में वन कर्मी उन लोगों से 6000 रुपए की डिमांड कर रहा है।
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि वन कर्मी कह रहा है कि पैसे तैयार रखें और वह तुरंत परमिट दिलवा देगा। की बात यह है कि वन कर्मी पैसों के लालच में सैलानियों को बगैर सिक्योरिटी के बीच जंगल में भेजने का बंदोबस्त कर रहा है। जरा सोचिए अगर जंगल में किसी को कोई नुकसान हो गया या किसी पर्यटक के ऊपर जानवर ने हमला कर दिया तो क्या होगा।