


हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं ,वहीं दिव्यांगों ,महिलाओं ,विदेशी पर्यटकों से लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं ,चार धाम यात्रा के लिए बैरागी कैंप ,पंतदीप पार्किंग में यात्रियों के लिए अस्थायी होल्डिंग शिविर बनाए गए हैं ।

ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रा के पंजीकरण केंद्र पर पर्यटकों के लिए 4 हेल्प डेस्क स्थापित होंगी ,शौचालय एवं मोबाइल टॉयलेट बनाए गए हैं । वाल्टियर हर समय मौजूद रहेंगे , चारधाम यात्रियों के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएगे । हरिद्वार नगर निगम लगभग 60 अस्थायी शोचालय बनाए गए हैं । यात्रियों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1364 व 0135-1364 जारी किया गया हैं ।